बारीडीह स्थित डेफोडिल्स उच्च विद्यालय का 34वां वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता हर्षोल्लास संपन्न

बारीडीह स्थित डेफोडिल्स उच्च विद्यालय का 34वां वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता हर्षोल्लास संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि( कुमार शिवाशीष सिटी एस. पी.) जमशेदपुर थे। विशिष्ट अतिथि शशांक कुमार( मैनेजर स्टेट बैंक) एवं जगदीश मिश्रा( क्षेत्रीय अध्यक्ष, विश्व भोजपुरी विकास परिषद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय का धवज क्षंडोतोलन एवं गुब्बारा उड़ा कर किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा जीवन में खेलकूद का बहुत ही महत्व है क्योंकि जब जीवन में आप आगे बढ़ेंगे तो बहुत सारे ऐसे निर्णय आपको अचानक लेने पड़ेंगे जिसमें आपक बचपन के खेलकूद की प्रतिभा बहुत काम आएगी । विशिष्ट अतिथि ने भी बच्चों के खेल के प्रति रुझान एवं रंगारंग कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। इसके पहले विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने अतिथि ,अभिभावक बृंद, शिक्षक शिक्षिकाओ तथा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अध्ययन के साथ-साथ खेल कुद भी महत्वपूर्ण है अतः विद्यालय में यह आयोजन प्रतिवर्ष होता है ताकि बच्चों का बहुमुखी विकास हो सके। बच्चो द्वारा उद्घाटन समारोह में रंगारंग ड्रील प्रस्तुत किया गया एवं विभिन्न प्रकार के क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्वेता मलिक, श्रीमती अर्चना दास एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता का संचालन श्री विश्वजीत राय एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती बेबी चौधरी ने किया।

You can share this post!

WhatsApp Channel Join Now