मीडिया कप 2025 : टेल्को टशन पर बिस्टुपुर की 51 रनों से बेमिशाल जीत

मीडिया कप 2025 : टेल्को टशन पर बिस्टुपुर की 51 रनों से बेमिशाल जीत प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर द्वारा आयोजित मीडिया कप 2025 के पांचवे दिन यानि शनिवार को आयोजित पांचवे मैच मे टेल्को टशन टीम बनाम बिस्टुपुर बेमिसाल के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जहां टेल्को टशन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाज़ी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बिस्टुपुर बेमिशाल की टीम ने कुल 10 ओवर मे एक विकेट गवाकर कुल 138 रन बनाये, वहीं जवाबी पारी खेलते हुए टेल्को टशन की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट खोकर 10 ओवर में सिर्फ 87 रण ही बना पाई. इस तरह बिस्टुपुर बेमिशाल की टीम ने लीग की पहली मैच में 51 रन से जीत हासिल कर ली. बिस्टुपुर बेमिसाल के तरफ से प्रशांत कुमार ने सर्वाधिक 101 रनों की पारी खेली. वहीं टेल्को टशन के कप्तान प्रियरंजन ने नवाद रह कर सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली. मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र सिंह, कौशल सिंह, बी श्रीनिवास, महासचिव विकास श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुमित झा, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष गंगाधर पाण्डेय उर्फ़ मनमन, सह सचिव अमित तिवारी, उत्तम गुप्ता समेत कई सदस्य उपस्थित रहे.

You can share this post!

WhatsApp Channel Join Now