रांची में संतोष मांझी की हत्या की कोशिश

भारत संवाद मीडिया/ रांची के कुड़ू बस स्टैंड पर बाइक सवार दो अपराधियों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य संतोष मांझी उर्फ मंगलू की हत्या के गवाह और बस स्टैंड के एजेंट संतू पासवान की हत्या की कोशिश की। यह घटना मंगलवार सुबह 9:00 बजे हुई। घटना का विवरण:हत्या की कोशिश: संतू पासवान पर हमला करने के दौरान अपराधियों और स्थानीय लोगों के बीच हाथापाई हो गई। इस झड़प में एक अपराधी की पिस्तौल से निकली गोली दूसरे अपराधी की कनपटी में जा लगी। पुलिस की कार्रवाई: स्थानीय लोगों ने गोली चलाने वाले अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी पहचान एनामुल अंसारी उर्फ मंगरा के रूप में हुई है। घायल अपराधी सुभाष जायसवाल को गंभीर हालत में रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्राथमिकी दर्ज: संतू पासवान के बयान पर कुड़ू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।स्थानीय प्रतिक्रिया:घटना के बाद, आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने करीब दो घंटे तक मान-मनौव्वल के बाद लोगों को सड़क जाम हटाने के लिए मनाया।पुलिस की जांच:पुलिस ने घटनास्थल से दो लोडेड नाइन एमएम की पिस्तौल और एक खोखा बरामद किया है। इस मामले की जांच जारी है।

You can share this post!

WhatsApp Channel Join Now