विराट कोहली और कुलदीप यादव ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना, वीडियो हुआ वायरल

विराट कोहली और कुलदीप यादव ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना, वीडियो हुआ वायरल

रांची: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के निर्णायक तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार को उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विराट कोहली मंदिर परिसर में पुजारियों के साथ चलते हुए ‘जय श्री महाकाल’ के जयकारे लगाते और भगवान शिव की आराधना करते नजर आ रहे हैं।

महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के बाद कुलदीप यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि यह अनुभव बेहद खास रहा। उन्होंने बताया कि करीब नौ साल बाद उन्हें यहां दर्शन का अवसर मिला, जिससे उन्हें काफी सुख और शांति महसूस हुई। कुलदीप ने कहा कि भगवान की कृपा से सब कुछ अच्छा चल रहा है और अगर उनका आशीर्वाद बना रहा तो टीम वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन करेगी।

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने चार विकेट से जीता था, जबकि दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी। अब 18 जनवरी को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला तीसरा और अंतिम मैच सीरीज का फैसला करेगा।

कोहली से फिर बड़ी पारी की उम्मीद

सीरीज के निर्णायक मुकाबले में फैंस को विराट कोहली से एक और शानदार पारी की उम्मीद होगी, क्योंकि वह इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। हाल ही में कोहली एक बार फिर वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बने हैं। यह 11वीं बार है जब उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।

पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी पिछली छह पारियों में से पांच में अर्धशतक जड़ा है। इन छह मैचों में उन्होंने 123 की औसत और 107.18 के स्ट्राइक रेट से कुल 492 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में इंदौर में सीरीज दांव पर होने के कारण भारतीय टीम को कोहली के बल्ले से एक और मैच जिताऊ पारी की उम्मीद रहेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *