IND U19 vs BAN U19: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम आज यानी 17 जनवरी को अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश अंडर-19 टीम के खिलाफ खेलेगी। यह मैच जिम्बाब्वे के बुलावायो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होगा। हाल के दिनों में आईपीएल से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने और भारत में बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप मैच न खेलने को लेकर उठे विवाद के बाद यह दोनों देशों के बीच पहला हाई-प्रोफाइल मुकाबला माना जा रहा है।
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत बारिश से प्रभावित मैच में अमेरिका को हराकर की थी। उस मुकाबले में भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए अमेरिका को 107 रन पर समेट दिया था, जिसमें हेनिल पटेल ने 16 रन देकर पांच विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिज्ञान कुंडू ने नाबाद 42 रन की पारी खेली और भारत ने 118 गेंद शेष रहते छह विकेट से आसान जीत दर्ज की।
वहीं बांग्लादेश के लिए यह अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला मैच होगा। टीम इस मुकाबले को जीतकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेगी। बांग्लादेश की अंडर-19 टीम हाल के वर्षों में मजबूत प्रदर्शन करती रही है। उन्होंने ACC अंडर-19 एशिया कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और 2023–24 में लगातार दो बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब भी अपने नाम किया है।
IND U19 vs BAN U19: हेड टू हेड रिकॉर्ड
अब तक भारत और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमें 28 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें भारत ने 21 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश को 6 मुकाबलों में सफलता मिली है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में भी भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 7 वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारत ने 5 और बांग्लादेश ने 2 मैच जीते हैं।
IND U19 vs BAN U19: लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम बांग्लादेश अंडर-19 मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
IND U19 vs BAN U19: संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय अंडर-19 टीम:
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल।
बांग्लादेश अंडर-19 टीम:
मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), जवाद अबरार, मोहम्मद रिफत बेग, कलाम सिद्दीकी एलीन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल, मोहम्मद समिउन बसीर रतुल, मोहम्मद अब्दुल्ला (विकेटकीपर), साद इस्लाम रजीन, शेख परवेज जिबोन, शाधीन इस्लाम, इकबाल हुसैन एमोन।
