जमशेदपुर: मानगो थाना में दो गुटों में भयंकर झड़प, पुलिसकर्मियों से भी हुई हाथापाई

जमशेदपुर: मानगो थाना में दो गुटों में भयंकर झड़प, पुलिसकर्मियों से भी हुई हाथापाई

जमशेदपुर: मानगो थाना परिसर रविवार देर रात उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब दो निजी नर्सिंग होम संचालकों के बीच चली आ रही पुरानी दुश्मनी ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों से जुड़े दर्जनों युवक थाना परिसर के भीतर आपस में भिड़ गए। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया और हालात संभालने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई की।

पुरानी रंजिश से भड़का विवाद
सूत्रों के मुताबिक, दया नर्सिंग होम और सिम्स नर्सिंग होम के संचालकों के बीच लंबे समय से आपसी तनातनी चली आ रही है। घटना से पहले रविवार को दया नर्सिंग होम के संचालक मुमताज के बेटे और सिम्स नर्सिंग होम के संचालक हन्ने के बीच मारपीट हुई थी। इसी विवाद की शिकायत दर्ज कराने हन्ने अपने कुछ साथियों के साथ मानगो थाना पहुंचे थे। पुलिस उनकी बात सुन ही रही थी कि तभी मुमताज का बेटा बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ थाने में दाखिल हो गया।

थानेदार के कक्ष के बाहर मारपीट और तोड़फोड़
थाने के भीतर दोनों गुटों का आमना-सामना होते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया। पहले गाली-गलौज शुरू हुई और फिर देखते ही देखते थानेदार के कक्ष के बाहर जमकर लात-घूंसे चलने लगे। उपद्रवियों ने कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए थाने की कुर्सियां एक-दूसरे पर फेंक दीं। इतना ही नहीं, रैक में रखी महत्वपूर्ण पुलिस फाइलें और रजिस्टर निकालकर जमीन पर बिखेर दिए गए और कई दस्तावेज फाड़ दिए गए। अफरा-तफरी के दौरान एक उपद्रवी ने पुलिस का वायरलेस सेट जमीन पर पटक दिया, जिससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिसकर्मियों से भी उलझे युवक
घटना के समय थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों की संख्या उपद्रवियों की तुलना में कम थी। जब ड्यूटी पर तैनात जवानों ने उपद्रव को रोकने का प्रयास किया तो युवक उनसे भी भिड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वर्दीधारी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर विरोधी गुट के लोगों को जबरन थाने से बाहर खींचने की कोशिश की गई।

थाना बना छावनी, जांच शुरू
घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और थाना परिसर को तुरंत छावनी में तब्दील कर दिया गया। देर रात तक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस अब सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *