रांची: जिले के ओरमांझी क्षेत्र में एक यात्री बस की टक्कर से नाबालिग के घायल होने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया। यह बस जमशेदपुर से हजारीबाग जा रही थी, जो आग लगने से पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
नाबालिग की हालत गंभीर
बुधवार रात ओरमांझी थाना क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी के पास सड़क पार कर रही एक स्थानीय नाबालिग लड़की को तेज रफ्तार यात्री बस ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी दौरान यह अफवाह फैल गई कि लड़की की मौत हो गई है। अफवाह के बाद गुस्साई भीड़ ने बस में आग लगा दी। आग लगते ही बस में सवार यात्री किसी तरह जान बचाकर नीचे उतरे, जबकि चालक और खलासी भी मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
पुलिस ने पाया आग पर काबू
घटना के बाद कुछ ही देर में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही ओरमांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में रामगढ़ से पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया, हालांकि तब तक बस पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी।
आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
सिल्ली डीएसपी अनुज ने बताया कि घायल नाबालिग का इलाज ओरमांझी में चल रहा है। बस में आग लगाने वालों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बस जमशेदपुर से हजारीबाग जा रही थी और रामगढ़ से पहुंचे दमकल दल ने आग पर काबू पाया।
