रांची में अंश–अंशिका के लापता मामले पर हाईलेवल समीक्षा बैठक, विशेष टीम को कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश

रांची में अंश–अंशिका के लापता मामले पर हाईलेवल समीक्षा बैठक, विशेष टीम को कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश

रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र से लापता हुए बच्चों अंश कुमार और अंशिका कुमारी की बरामदगी को लेकर रांची पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। सोमवार को रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के गोपनीय कार्यालय में इस संबंध में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता झारखंड आईजी (ऑपरेशंस) मनोज कौशिक ने की।

12 जनवरी 2026 को दोपहर 1:30 बजे हुई इस बैठक में धुर्वा थाना कांड संख्या 01/26 (दिनांक 03.01.2026) के तहत गठित विशेष टीम द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की गई। मामला बीएनएस की धारा 137(2) के अंतर्गत दर्ज है। बैठक में ग्रामीण एसपी, नगर एसपी, यातायात एसपी समेत विशेष टीम के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान लापता बच्चों की तलाश से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई और अब तक की पुलिस कार्रवाई की प्रगति का आकलन किया गया। इसके साथ ही आगे की रणनीति को लेकर भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। आईजी (ऑपरेशंस) ने विशेष टीम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जांच और तलाश अभियान में और तेजी लाई जाए तथा सभी बिंदुओं पर सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इसके अलावा, देश के 20 राज्यों के 439 जिलों में सक्रिय एनजीओ नेटवर्क के माध्यम से बच्चों की खोजबीन के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा की गई। सभी संबंधित संगठनों से अपील की गई कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय एनजीओ कार्यकर्ताओं के सहयोग से लापता बच्चों की बरामदगी में रांची पुलिस को सहयोग प्रदान करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *