बरकाकाना जंक्शन पर आरपीएफ का बड़ा ऑपरेशन, शक्तिपुंज एक्सप्रेस से करीब 40 लाख का गांजा जब्त

बरकाकाना जंक्शन पर आरपीएफ का बड़ा ऑपरेशन, शक्तिपुंज एक्सप्रेस से करीब 40 लाख का गांजा जब्त

रामगढ़: बरकाकाना जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शक्ति पुंज एक्सप्रेस की रूटीन जांच के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 79.7 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 39 लाख 85 हजार रुपये बताई जा रही है।

गंध से हुआ शक, भागते तस्कर को दबोचा

जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 11447 शक्ति पुंज एक्सप्रेस बरकाकाना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंची थी। नियमित जांच के दौरान आरपीएफ टीम ने जनरल कोच में एक संदिग्ध व्यक्ति को पुराने कपड़ों की गठरी लेकर चढ़ते देखा। जैसे ही टीम उस गठरी के पास पहुंची, उसमें से तेज गंध आने लगी। पुलिस को अपनी ओर बढ़ता देख वह व्यक्ति भागने लगा, लेकिन आरपीएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया और गठरी को भी कोच से उतार लिया।

मध्य प्रदेश का रहने वाला निकला आरोपी

आरपीएफ उप निरीक्षक केपी मीणा ने बताया कि आरक्षी कपिल देव यादव और महेश यादव प्लेटफॉर्म और ट्रेन की जांच कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर जनरल बोगी में एक युवक पर पड़ी, जो संदिग्ध तरीके से सामान लेकर ट्रेन में चढ़ रहा था। पूछताछ और पीछा करने के बाद युवक को पकड़ लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जिलोन बताया, जो कटनी, मध्य प्रदेश का निवासी है। जब उससे गठरी के बारे में सवाल किया गया तो उसने उसमें गांजा होने की बात स्वीकार की। इसके बाद आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव, पतरातू निरीक्षक अजय कुमार सिंह और उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह की मौजूदगी में गठरी की तलाशी ली गई, जिसमें कुल 79.700 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

इसके बाद आरोपी को बरामद गांजे के साथ जीआरपी थाने को सौंप दिया गया। जीआरपी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी जिलोन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *